Raipur City Crime : यूट्यूब से सीखकर रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरी, 17 iPhone और एप्पल प्रॉडक्ट्स चुराए, 5 आरोपी गिरफ्तार

Raipur City Crime : रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के जीई रोड पर रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड मयंक दीक्षित सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मयंक ने यूट्यूब वीडियो देखकर चोरी का तरीका सीखा और 17 iPhone, 2 स्मार्टवॉच और एप्पल ईयरपॉड्स समेत 20 लाख रुपये का माल चुराया। चोरी का सामान उसने ओला ड्राइवर और कारोबारियों को फर्जी बिल बनाकर बेच दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महंगे शौक और कर्ज ने बनाया चोर-
पुलिस के अनुसार, चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित का परिवार बड़ा कारोबारी है, लेकिन अपने महंगे शौकों के चलते उसने भारी कर्ज ले रखा था। कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई। मयंक ने यूट्यूब पर चोरी के तरीके सीखे और ऑनलाइन हथौड़ी मंगाकर वारदात को अंजाम दिया। वह कई बार स्टोर की रेकी करने गया था। घटना की रात, उसने दोपहिया वाहन से स्टोर पहुंचकर निर्माणाधीन भवन के बांस-बल्ली के सहारे पहली मंजिल तक पहुंचा, शीशा तोड़ा और सामान चुराकर फरार हो गया।
फर्जी बिल बनाकर बेचा चोरी का माल-
चोरी के अगले दिन मयंक ने चुराए गए सामान को खपाने के लिए अपने परिचितों से संपर्क किया। उसने ओला ड्राइवर चंदन वर्मा को 4 iPhone, गोलबाजार के कारोबारी अमित अग्रवाल को 8 iPhone, लाखेनगर निवासी आशीष लखवानी को 1 iPhone और निखिल गर्ग को 2 iPhone बेचे। मयंक ने रवि भवन से फर्जी बिल बनाकर इन खरीदारों को दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर मयंक, चंदन, अमित, आशीष और निखिल को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 17 iPhone, 2 स्मार्टवॉच और 1 एप्पल ईयरपॉड्स सहित 20 लाख रुपये का माल बरामद किया गया।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की सक्रियता से खुलासा-
सरस्वती नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से इस चोरी का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में मयंक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। पुलिस ने बताया कि मयंक ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और चोरी का माल तुरंत बेचकर सबूत मिटाने की कोशिश की। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना तकनीक के दुरुपयोग और चोरी के नए तौर-तरीकों की ओर इशारा करती है।