Raipur City Crime : पार्किंग में चाकूबाजी, तीन युवकों ने स्टाफ पर किया हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

- Rohit banchhor
- 14 Jun, 2025
इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना ने यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। तीन युवकों ने पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद में पार्किंग स्टाफ के साथ मारपीट की और चाकूबाजी कर एक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में तीन युवक अपने निजी वाहन को पार्क करने पहुंचे। पार्किंग शुल्क को लेकर स्टाफ से उनकी बहस शुरू हो गई। पार्किंग कर्मचारी द्वारा शुल्क की प्रक्रिया समझाने के बावजूद युवक आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करने लगे। स्थिति तब बिगड़ गई जब युवकों ने स्टाफ पर हमला कर दिया। अन्य कर्मचारियों के बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने चाकू निकाल लिया और एक कर्मचारी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल कर्मचारी पिछले तीन वर्षों से रेलवे स्टेशन की पार्किंग में कार्यरत है।
गंभीर हालत में उसे तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों ने इस पूरी वारदात को रिकॉर्ड कर लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीनों युवक पार्किंग में प्रवेश करते हैं, स्टाफ के साथ बहस करते हैं और फिर अचानक हिंसक हमला शुरू कर देते हैं। एक युवक चाकू निकालकर वार करता है, जबकि अन्य दो हमलावर स्टाफ को धमकाते हैं। घटना के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।