MP News : लिव-इन विवाद के बाद महिला टीचर ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस के सामने छत से लगाई छलांग

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। 43 वर्षीय महिला टीचर सुनीता चौहान ने अपने लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद खौफनाक कदम उठाते हुए पुलिस के सामने ही छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
बता दें कि मृतिका सुनीता चौहान इटारसी की रहने वाली थीं और लगभग आठ साल पहले उनके पति अजय चौहान का निधन हो चुका था। हाल ही में वह अपने प्रेमी के साथ रहने भोपाल आई थीं और रातीबड़ इलाके में किराए के मकान में रह रही थीं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन महिला ने कोई जवाब नहीं दिया और नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच रातीबड़ थाना में मर्ग कायम कर शुरू कर दी गई है।