MP Accident : कार और मालवाहक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

- Rohit banchhor
- 18 Oct, 2025
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आईसर में बुरी तरह फंस गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
MP Accident : धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ग्राम भारुडपुरा घाट के पास कार और मालवाहक आईसर की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आईसर में बुरी तरह फंस गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
बता दें कि धार से धामनोद जा रही कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 5951 और धामनोद से धार की ओर जा रहे आईसर वाहन क्रमांक टीएन 23 डीडब्ल्यू 4320 की भिड़ंत इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग धमाके जैसी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। कार के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल दी। सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम और क्रेन मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों की मदद से बुरी तरह दब चुकी कार को आईसर से अलग किया गया। घायलों को धामनोद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों गोकुल डावर 30 वर्ष, निवासी सराय और कल्याण मोहरे निवासी झीकडियापुरा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल कान्हा (28), शैलेन्द्र (17) और संदीप (22) का उपचार जारी है। इनमें से दो को धार जिला अस्पताल रेफर किया गया है।