Breaking News
:

GT vs MI Eliminator: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी गुजरात, देखें प्लेइंग - 11

GT vs MI Eliminator

GT vs MI Eliminator: नई दिल्ली: मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार, 30 मई 2025 को IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच की विजेता टीम 1 जून को क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।


मुंबई ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन डेब्यू कर रहे हैं, साथ ही राज अंगद बावा को मौका दिया गया है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए, जिसमें कुसल मेंडिस को जोस बटलर और वाशिंगटन सुंदर को अरशद खान की जगह शामिल किया गया।


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए, जिनमें गुजरात ने 5 और मुंबई ने 2 जीते। इस सीजन में गुजरात ने दोनों मैचों में मुंबई को हराया और पिछले चार मुकाबलों, जिसमें IPL 2023 का क्वालिफायर-2 शामिल है, में गुजरात का दबदबा रहा।


पिच रिपोर्ट:

मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, लेकिन तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है, और 9 मैचों में केवल 3 बार 200+ स्कोर बना।


GT vs MI Eliminator: दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली।


गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, जयंत यादव, अरशद खान।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us