CG News : चांदी तस्करी का भंडाफोड़, 38 किलो चांदी के साथ 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, 40 लाख का माल जब्त...

- Rohit banchhor
- 23 Jun, 2025
पुलिस को शक है कि यह चांदी रायपुर में अवैध रूप से खपाने की साजिश के तहत लाई जा रही थी।
CG News : कवर्धा। चिल्फी थाना पुलिस ने 23 जून को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध चांदी तस्करी के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आगरा से रायपुर की ओर जा रही एक संदिग्ध कार से 38 किलो चांदी बरामद की, जिसकी बाजार कीमत 40 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस को शक है कि यह चांदी रायपुर में अवैध रूप से खपाने की साजिश के तहत लाई जा रही थी।
बता दें कि चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में चांदी का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने चिल्फी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 38 किलो चांदी की सिल्लियां और गहने बरामद हुए। जब पुलिस ने चांदी के दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई वैध कागजात या जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने कार में सवार चारों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
चिल्फी थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद चांदी की तस्करी का मामला गंभीर है। पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चांदी आगरा से लाई गई थी और इसे रायपुर के बाजार में बेचने की योजना थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह तस्करी का कोई बड़ा नेटवर्क है और इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं।