CG News : रोडवेज बस ड्राइवर ने बस में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस...

- Rohit banchhor
- 29 Jun, 2025
आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ड्राइवर के परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।
CG News : बेमेतरा। बेमेतरा शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दुर्ग रोडवेज की बस नंबर सीजी 07 सीएल 2254 में ड्राइवर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह घटना बेमेतरा बस स्टैंड में हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक ड्राइवर की पहचान कुमलेश्वर के रूप में हुई है, जो बेमेतरा से दुर्ग के बीच रोडवेज बस चलाता था।
घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ड्राइवर के परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।