CG News: रायपुर संभाग आयुक्त एम. डी. कावरे ने कसेकेरा विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

CG News: कोमाखान: रायपुर संभाग आयुक्त एम. डी. कावरे ने आज बागबाहरा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल, उच्च प्राथमिक, और प्राथमिक विद्यालय कसेकेरा का दौरा कर शाला प्रवेश उत्सव 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। आयुक्त ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और समुदाय को विद्यालय की गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया।
प्राथमिक और मिडिल स्कूल की तैयारियों का अवलोकन
आयुक्त कावरे ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा प्रबंधन, बैठक व्यवस्था, और प्रवेश की तैयारियों का निरीक्षण किया। मिडिल स्कूल के अवलोकन के दौरान प्रधान पाठक डॉ. विजय शर्मा ने विद्यालय खुलने से पूर्व की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आईसीटी कक्षा, स्मार्ट क्लास, बालिकाओं के लिए विशेष रेस्ट रूम, सामुदायिक सहयोग से संचालित पुस्तकालय, पोषण वाटिका, लर्निंग स्टेशन, नर्सरी, और पर्यावरण संरक्षण व जैव विविधता से संबंधित गतिविधियों के बारे में बताया। आयुक्त ने पहाड़ी पर चल रहे पर्यावरण संरक्षण कार्यों का भी अवलोकन किया और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।
मध्यान्ह भोजन, स्वच्छता, और गणवेश की गुणवत्ता की जांच
आयुक्त ने मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, शौचालयों की स्वच्छता, और गणवेश की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हों और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
हायर सेकेंडरी विद्यालयों में पाठ्यपुस्तक स्कैनिंग
हायर सेकेंडरी विद्यालय बकमा और कसेकेरा में पाठ्यपुस्तक स्कैनिंग की प्रक्रिया की जानकारी प्राचार्य पवन चक्रधारी और कुशकुमार साहू ने दी। संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने संकुल में पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण, और विद्यालय व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया।
टीएलएम के उपयोग पर जोर
प्राथमिक विद्यालय कसेकेरा में बच्चों के अध्यापन के लिए शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) के उपयोग की जानकारी प्रधान पाठक अर्चना चंद्राकर ने दी। आयुक्त ने इस पहल की प्रशंसा की और इसे और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
16 जून से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश
आयुक्त ने निर्देश दिए कि 16 जून से कक्षाएं सुचारु रूप से शुरू हों। उन्होंने समय सारणी, दैनंदिनी, और सभी रिकॉर्ड्स को दुरुस्त करने के साथ-साथ कक्षा संचालन को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने पर बल दिया।
अन्य अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवलोकन के दौरान अनुविभागीय अधिकारी उमेश कुमार साहू, कोमाखान तहसीलदार हरीश ध्रुव, डीएमसी रेखराज शर्मा, बीईओ के.के. वर्मा, एबीओ रामता प्रसाद डे, बीआरसी भूपेश्वरी साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त कावरे ने विद्यालय की तैयारियों और सामुदायिक सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी पहल बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।