Breaking News
:

CG News: देश के पहले डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 14 प्रमुख आदिवासी विद्रोहों की झलकियां डिजिटल रूप से होंगी प्रदर्शित

CG News

CG News: रायपुर: ब्रिटिश काल में छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समर्पित देश का पहला पूर्ण डिजिटल संग्रहालय-सह-स्मारक नवा रायपुर अटल नगर में तैयार हो रहा है। राज्योत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से निर्मित इस संग्रहालय में 14 प्रमुख आदिवासी विद्रोहों हल्बा, सरगुजा, भोपालपट्टनम, परलकोट, तारापुर, लिंगागिरी, कोई, मेरिया, मुरिया, रानी चौरिस, भूमकाल, सोनाखान विद्रोह तथा झंडा और जंगल सत्याग्रह की जीवंत झलकियां डिजिटल रूप से प्रदर्शित होंगी। आगंतुकों को इन आंदोलनों की कहानियां सुनने और देखने का अनुभव मिलेगा।


CG News: मुख्य सचिव विकास शील ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां जांचीं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रदर्श सामग्री मूल स्वरूप में रखी जाए और ओरिएंटेशन रूम में डॉक्यूड्रामा हल्बी-गोंडी जैसी जनजातीय बोलियों में तैयार हो, ताकि स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव बढ़े। पीएम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गैलरियों का भ्रमण किया और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।


CG News: प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने विद्रोहों का परिचय देते हुए रूट चार्ट की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों की बैठक में समीक्षा की और कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। सभी विभागों से समन्वय की अपील की। पीएम के रूट-प्लान के अनुसार सुरक्षा, मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, रंग-रोगन, सौंदर्यीकरण, 24 घंटे बिजली, गार्डनिंग और वृक्षारोपण शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए।


CG News: संग्रहालय में वीर नायकों के शौर्य को 14 गैलरियों में जीवंत बनाया गया है। बैठक में संभागायुक्त महादेव कावरे, आयुक्त आदिम जाति विकास डॉ. सारांश मित्तर, गृह निर्माण मंडल आयुक्त अवनीश शरण, कलेक्टर गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वजीत, संचालक टीआरटीआई हिना अनिमेष नेताम, संचालक अंत्यावसायी डॉ. जगदीश सोनकर, अतिरिक्त कलेक्टर नम्रता जैन, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीआईजी अग्निशमन सुरेश ठाकुर, एनआरडीए सीईओ, विद्युत मंडल मुख्य अभियंता और पीडब्ल्यूडी अधिकारी उपस्थित रहे। यह संग्रहालय आदिवासी इतिहास को डिजिटल माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचाएगा, जिससे स्वतंत्रता संग्राम की गाथा अमर रहेगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us