Breaking News
:

CG News: माओवादियों का बस्तर बंद आज, सुरक्षाबल अलर्ट

CG News: Maoists' Bastar bandh today, security forces on alert

CG News: जगदलपुर। नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू व अन्य बड़े माओवादियों के मारे जाने के विरोध में माओवादियों ने 10 मई बस्तर बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों के बस्तर बंद को देखते हुए पूरे

 CG News: जगदलपुर। नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू व अन्य बड़े माओवादियों के मारे जाने के विरोध में माओवादियों ने 10 मई बस्तर बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों के बस्तर बंद को देखते हुए पूरे संभाग में पुलिस और फोर्स अलर्ट पर है।


माओवादियों के बस्तर बंद का आव्हान को देखते हुए आईजी सुंदर राज पी ने कहा कि बस्तर बंद के दौरान माओवादी क्षेत्र की जनता, शासकीय संपति, प्राइवेट संपति और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिये अलग अलग पैंतरे आजमाते हैं। बंद के दौरान माओवादी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें, इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ पर है।


बता दें 10 जून को बस्तर बंद को देखते हुए 9 जून को सुकमा के कोंटा डोंड्रा इलाके में कोंटा एएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी व जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। जहां आईईडी ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए। वहीं SDOP और थाना प्रभारी घायल है, जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है।


नक्सलियों की हरकतों से नहीं टूटेगा जवानों का हौसला


आईजी ने कहा कि सुकमा आईईडी ब्लास्ट से पुलिस पीछे नहीं हटेगी. पुलिस का इरादा मजबूत है. बस्तर बंद और आने वाले दिनों में माओवादियों की साजिश को नाकाम करने के लिए बस्तर में अधिकारी, जवान सभी का संकल्प मजबूत है। क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए आईजी ने कहा कि माओवादियों की इस कायराना हरकत की बातों को अपने मन मे न रखें, क्योंकि पूरी जनता, शासन, प्रशासन, पुलिस मुख्यालय सभी उनके साथ हैं।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us