Breaking News
:

CG News: महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया अघरिया सदन का लोकार्पण, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

CG News

CG News: महासमुंद। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य और अखिल भारतीय अघरिया समाज की केंद्रीय अध्यक्ष उषा पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में रविवार को ग्राम पंचायत मचेवा में नवनिर्मित अघरिया सदन का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर सांसद और विधायक निधि से प्राप्त सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सभापति नैन पटेल, देवकी प्रकाश पटेल, जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, प्रमीला संजय ध्रुव, होरीलाल पटेल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।




कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर पुष्प, कुमकुम, धूप, और श्रीफल अर्पित कर हुआ। श्रीमती गीता पटेल ने श्रीकृष्ण स्तुति और मंत्रोच्चार के साथ सभा शुरू की। क्षेत्रीय अध्यक्ष परसराम पटेल ने स्वागत भाषण में सामाजिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि सचिव देवा पटेल ने आय-व्यय का विवरण दिया।




समारोह में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 छात्रों, नीट में चयनित देवेंद्र पटेल, 4 जिला पंचायत सदस्यों, 1 जनपद सदस्य, 8 सरपंच, 8 उपसरपंच, और 3 सोसायटी अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कु. कीर्ति पटेल, तमन्ना नायक, मिस्ठी पटेल, और रोली नायक ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।


 सांसद रूपकुमारी चौधरी ने सामाजिक एकता और विकास के लिए समाज की सक्रियता की सराहना की। अन्य अतिथियों ने भी अघरिया सदन के निर्माण पर हर्ष जताया। कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठ सदस्य और स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। संचालन नारायण चौधरी और आभार प्रदर्शन हेमसागर पटेल ने किया।




अति विशिष्ठ अतिथि उषा पटेल,निखिलकांत साहू,लक्ष्मण पटेल,जागेश्वर जुगनू चंद्राकर,महेंद्र साहू,प्रमीला संजय ध्रुव,होरीलाल पटेल ने भी अपने अपने वक्तव्य में समाज एवं सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की तथा सामाजिक सदन की सपना साकार होने पर हर्ष व्यक्त किए। समाज के नव निर्वाचित जनपद सदस्य रोशन लाल पटेल,सरपंच श्याम बाई पटेल,भोजकुमारी पटेल,दुर्गादेवी पटेल,चंपा पटेल,जीतराम पटेल,राधेश्याम पटेल,पार्वती पटेल,ऋषि चौधरी,उपसरपंच मुकेश पटेल गौकरण पटेल,प्रियंका पटेल,धनी राम पटेल,देवानंद नायक,भानु प्रताप पटेल,गिरीश नायक,विवेक पटेल,सोसायटी अध्यक्ष होरी लाल पटेल,छविंद्र पटेल, टीका राम पटेल सहित उक्त सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा भोजन प्रबंध एवम टेंट ,माइक की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम में समाज के रूपलाल पटेल, प्रीतम पटेल,किरण पटेल,शोभाराम, कुमार सिंह,चैन सिंह, छविंद्र पटेल,तेजेश्वर पटेल,जागेश्वर पटेल,काशीराम पटेल,नारायण पटेल हेमचंद नायक,विनोद पटेल,चंद्रशेखर पटेल,पुरुषोत्तम पटेल,कार्तिक पटेल,रामेश्वर पटेल,मदन पटेल,शंकर पटेल, सुभाष पटेल,बृजमोहन पटेल,गणेश नायक,सालिक पटेल,परमेश्वर पटेल,फलेंद्र पटेल, देवनारायण पटेल,टीकाराम पटेल,भानु पटेल, धरम पटेल,लक्ष्मी पटेल,गोमती पटेल,भगवती पटेल,खगेश्वर पटेल,नरेंद्र नायक, गौकरण पटेल, फगू लाल पटेल,लखन पटेल,गेंद लाल नायक,बृंदावन पटेल,ऋषि पटेल,पीतांबर पटेल,निलेश पटेल,सुरेंद्र चौधरी,जशोमती पटेल धनकुवर पटेल मीना नायक यमुना चौधरी,कुंती पटेल, सरस्वती पटेल नवीन कश्यप कमला पटेल सहित बड़ी संख्या में अंचल के सामाजिक स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us