CG News : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी पर झूला, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 12 Oct, 2025
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
CG News : कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैगा में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और कुछ देर बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि मृतक संतराम यादव ट्रक चालक था और अक्सर शराब के नशे में अपने परिवार के साथ झगड़ा करता था। बताया जाता है कि शनिवार शाम करीब 6 बजे दोनों पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ, जिसके चलते गुस्से में संतराम ने पत्नी की जान ले ली और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली।
पसान थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।