CG News : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम RSS मुख्यालय नागपुर में होंगे प्रमुख अतिथि, मोहन भागवत ने दिया न्योता

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। यह समारोह 5 जून 2025 को शाम 6:30 बजे रेशिम बाग, नागपुर में होगा।
नेताम 3, 4 और 5 जून को नागपुर में रहकर RSS की गतिविधियों से रूबरू होंगे। इस खबर ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि नेताम पहले RSS और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई प्रमुख एजेंडों के खिलाफ मुखर रूप से अपनी असहमति जता चुके हैं।