CG News : फिर कुएं में गिरा हाथी का शावक, वन विभाग और ग्रामीणों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

CG News : रायगढ़। जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथी के शावक के कुएं में गिरने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यह घटना तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में गुरुवार, 5 जून 2025 की सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब एक हाथी का शावक गहरे कुएं में गिर गया। शावक की चिंघाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह दूसरी ऐसी घटना है, जो तीन दिनों के भीतर खरसिया क्षेत्र में हुई है।
बता दें कि खरसिया के जंगलों में इन दिनों हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है। आशंका है कि कुएं में गिरा शावक उसी दल का हिस्सा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शावक संभवतः पेड़ के पत्ते खाने की कोशिश में कुएं के पास गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरा। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीण भी इस बचाव कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
वन विभाग की टीम शावक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से कुएं के पास रास्ता बनाने में जुटी है, जैसा कि हाल ही में घरघोड़ा के चारमार जंगल में हुई एक अन्य घटना में किया गया था। उस घटना में भी एक हाथी का शावक कुएं में गिर गया था, जिसे ग्रामीणों और वन विभाग की संयुक्त कोशिशों से जेसीबी की सहायता से सुरक्षित निकाला गया था।