CG News : तरौदा गांव में डायरिया का कहर, एक की मौत, 4 की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

- Rohit banchhor
- 21 Jun, 2025
इसके अलावा, 15 अन्य प्रभावित लोगों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में चल रहा है, जहां उन्हें प्राथमिक लक्षणों के आधार पर निगरानी में रखा गया है।
CG News : बालोद। जिले के ग्राम तरौदा में दूषित पानी के कारण डायरिया का प्रकोप फैल गया है, जिसने गांव में हड़कंप मचा दिया है। इस बीमारी के चलते युवक मोहित निषाद की मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल में भर्ती चार अन्य मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा, 15 अन्य प्रभावित लोगों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में चल रहा है, जहां उन्हें प्राथमिक लक्षणों के आधार पर निगरानी में रखा गया है।
डायरिया के मामलों की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आ गया। डॉक्टरों की टीम ने गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर स्थापित किया, जहां ग्रामीणों की प्राथमिक जांच और उपचार शुरू किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) महेश सूर्यवंशी ने बताया कि डायरिया का मुख्य कारण दूषित पानी है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने और केवल उबला हुआ पानी पीने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि साफ पेयजल और उचित स्वच्छता के जरिए डायरिया के प्रसार को काफी हद तक रोका जा सकता है। इसके लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, और स्वास्थ्य टीमें डायरिया से बचाव के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई है।