Breaking News
:

CG News: सिमगा के पुराने पुल पर शिवनाथ नदी में समाई कार, रायपुर से जबलपुर अपने घर जा रहे बैंक कर्मी की मौत

CG News: Car drowns in Shivnath river on old bridge of Simga, bank employee going from Raipur to Jabalpur dies

CG News: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ़्तार कार शिवनाथ नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाया। तब पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया।

 CG News: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ़्तार कार शिवनाथ नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाया। तब पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिमगा के पुराने पुल पर हुआ है। भारी मशक्कत के बाद कार को बाहर लाया गया। 





CG News: बैंक आफ इंडिया में पदस्थ था मृतक हादसे के बाद कार को नदी से बाहर निकाला गया। तब उस कार में एक व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ। मृतक की पहचान जबलपुर निवासी अमित कोल के रूप में हुई है। मृतक बेमेतरा जिले में बैंक आफ इंडिया में पदस्थ था। मृतक अमित कोल रायपुर से जबलपुर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान मृतक कार समेत शिवनाथ नदी में जा गिरा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us