CG News : PRSU में बड़ा बदलाव, कुलसचिव डॉ शैलेंद्र पटेल हटाए गए, डॉ अम्बर व्यास को मिली नई जिम्मेदारी...

- Rohit banchhor
- 30 May, 2025
इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने 28 मई 2025 को देर रात आदेश जारी कर दिया।
CG News : रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद कुलसचिव डॉ शैलेंद्र पटेल को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ अम्बर व्यास को विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने 28 मई 2025 को देर रात आदेश जारी कर दिया।
डॉ पटेल को अब उच्च शिक्षा विभाग, इंद्रावती भवन में पदस्थ किया गया है। डॉ शैलेंद्र पटेल की नियुक्ति 2022 में कुलसचिव के रूप में हुई थी, लेकिन शुरू से ही उनकी नियुक्ति विवादों में रही। उनकी योग्यता को लेकर कई सवाल उठे और तीन अलग-अलग जांचों में उन्हें अयोग्य पाया गया।
2022 में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त द्वारा गठित जांच समिति ने पांच महीने की जांच के बाद 9 सितंबर 2022 को अपनी रिपोर्ट में बताया कि डॉ पटेल के अनुभव से संबंधित दस्तावेज सात बिंदुओं पर मान्य नहीं हैं। इसके बावजूद, वे पिछले तीन वर्षों से विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल रहे। हाईकोर्ट के हालिया फैसले ने इस मामले में अंतिम मुहर लगाई, जिसके बाद डॉ पटेल को हटाने का निर्णय लिया गया।