CG News : हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बच्चा गंभीर रूप से झुलसा

- Rohit banchhor
- 20 Jun, 2025
स्थानीय लोगों ने एसईसीएल बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
CG News : कोरबा। जिले के मानिकपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से 24 वर्षीय रितेश मनहर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 वर्षीय बच्चा वीरेंद्र यादव 90 प्रतिशत तक झुलस गया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने एसईसीएल बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
बता दें कि मानिकपुर में खेलते समय 11 वर्षीय वीरेंद्र यादव गलती से 11 केवी की गिरी हुई बिजली लाइन की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए रितेश मनहर ने पास के त्रिमूर्ति मंदिर से बांस का डंडा लाकर बच्चे को हटाने की कोशिश की। लेकिन डंडा गीला होने के कारण करंट रितेश को लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि गिरी हुई बिजली लाइन की शिकायत पहले ही एसईसीएल बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद नारायण कुर्रे ने घटनास्थल का दौरा किया और विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रितेश के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। एसईसीएल प्रबंधन ने हादसे के बाद मृतक रितेश मनहर के परिवार को 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है, जिसमें से 25,000 रुपये तत्काल सहायता के रूप में प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा, घायल बच्चे वीरेंद्र यादव के परिवार को भी 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।