CG Crime : मत्स्य संचालक के घर लाखों की चोरी, कार-स्कूटी समेत जेवर ले उड़े चोर, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 05 Jun, 2025
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, और पुलिस ने डॉग स्क्वायड, क्राइम स्क्वाड, और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।
CG Crime : कोरबा। जिले के शिवाजी नगर में मत्स्य विभाग के संचालक मनोज कुमार पैकरा के घर में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर करीब 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने न केवल घर से जेवरात चुराए, बल्कि बाहर खड़ी एक आर्टिका कार और टीवीएस स्कूटी भी ले गए। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, और पुलिस ने डॉग स्क्वायड, क्राइम स्क्वाड, और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मनोज कुमार पैकरा रायपुर में मत्स्य विभाग के संचालक हैं, जबकि उनकी पत्नी सुनीता पैकरा कोरबा में शासकीय शिक्षिका हैं। गर्मी की छुट्टियों के चलते उनका परिवार देहरादून और केदारनाथ की यात्रा पर गया था। इस दौरान उनका घर खाली था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी तोड़कर जेवरात और गाड़ियों की चाबियां निकालीं और फिर बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर फरार हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चोरी गए सामान की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक हो सकती है, हालांकि परिवार की वापसी के बाद सटीक नुकसान का आकलन हो पाएगा।
गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ और गाड़ियां गायब देखकर परिवार को सूचित किया। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को जानकारी दी गई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में पुलिस, क्राइम एस्कॉर्ट टीम, डॉग स्क्वायड ‘बाघा’, और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि घर के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे संदेह है कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जमा किए हैं, जबकि डॉग स्क्वायड के जरिए चोरों के संभावित रास्तों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित चोरी प्रतीत होती है, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।