CG Crime : कलयुगी पुत्र की क्रूरता, शराब पीने के बाद पिता की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 12 Jun, 2025
मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।
CG Crime : सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्दा बस्ती में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, पिता और पुत्र ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह घटना शराब के सेवन से जुड़ी एक और दुखद वारदात के रूप में सामने आई है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।