CG Corona Breaking: मेकाहारा की नर्स समेत रायपुर में दो कोरोना संक्रमित और मिले, 4 एक्टिव केस

- Pradeep Sharma
- 31 May, 2025
CG Corona Breaking: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। शनिवार को तीन और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है,
CG Corona Breaking: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। शनिवार को तीन और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है, जबकि पूरे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 हो चुकी है।
CG Corona Breaking: जानकारी के अनुसार, दोनों संक्रमितों में एक पुरुष (74 वर्ष) और एक महिला (42 वर्ष) शामिल हैं। पुरुष टाटीबंद महिला प्रेम नगर, मोवा इलाके की निवासी है। ये न कहीं बाहर से आए न बाहर के निवासी हैं। इससे संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। इनमें से एक मरीज़ की पहचान एम्स ओपीडी में दूसरी संक्रमित महिला मेकाहारा की नर्स है।
CG Corona Breaking: देश में कुल 2390 एक्टिव केस
इसी के साथ भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2390 तक पहुंच गई है। केरल के हालात भयावह होते जा रहे हैं। देश में कुल 2390 एक्टिव केसों में से केरल में सबसे ज्यादा 727 मामले हैं। सक्रिय मामलों के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। शुक्रवार को राज्य में 84 नए मामले सामने आए, अब यहां 681 मरीज हैं। कोरोना के हालिया संक्रमण में देश के 60 फीसदी सक्रिय मामले इन्हीं दो राज्यों में हैं।