CG Accident: मजदूरों की पिकअप पेड़ से टकराई, 1 की मौके पर मौत, 3 घायल

- Pradeep Sharma
- 06 Jun, 2025
CG Accident: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बारूका मोड़ के पास हुए भीषण हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग घायल हो गए।
CG Accident: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बारूका मोड़ के पास हुए भीषण हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
CG Accident: जानकारी के अनुसार, केबल बिछई कार्य में लगे 7 श्रमिक पिकअप में सवार होकर पोंड से गरियाबाद की ओर आ रहे थे तभी नेशनल हाइवे 130 के बारूका मोड के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।