CG Accident : कथा पूजा से लौट रहे मां-बेटे को ट्रेलर ने कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम...

- Rohit banchhor
- 28 Jun, 2025
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
CG Accident : बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें कथा पूजा से लौट रहे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे सड़क खून से सन गई और परिवार में मातम छा गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
बता दें कि ग्राम जांजी निवासी सकुन बाई क्षत्रिय 50 वर्ष अपने बेटे हरीश सिंह के साथ बिलासपुर में अपने परिजन के घर आयोजित कथा पूजा में शामिल होने गई थीं। दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी ग्राम पंधी के चारपारा मोहल्ले के पास यादव ढाबा के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
गुस्साए लोगों ने मुआवजे, ओवरलोड वाहनों पर रोक, राखड़-कोयला परिवहन पर नियंत्रण, और सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर तीन घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर पहुंचे यातायात एएसपी रामगोपाल करियारे, डीएसपी सिद्धार्थ बघेल, और तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। साथ ही, हादसे वाली जगह पर स्पीड ब्रेकर निर्माण और ओवरस्पीड व ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।