CG Accident : तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार दादा-पोते की मौत, दादी घायल

- Rohit banchhor
- 01 Jun, 2025
यह दर्दनाक घटना सुरही नदी पुल के पास हुई और पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
CG Accident : खैरागढ़। जिले में गंडई-कवर्धा मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दादा और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दर्दनाक घटना सुरही नदी पुल के पास हुई और पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बता दें कि साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर, उनकी पत्नी इंद्राणी निर्मलकर और उनका पोता डिकेश निर्मलकर अपनी बेटी के घर लमरा गांव गए थे। रविवार सुबह तीनों बाइक से अपने गांव पदमी लौट रहे थे। जैसे ही वे गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरही नदी पुल के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमेश्वर निर्मलकर और डिकेश निर्मलकर की मौके पर ही मौत हो गई।
इंद्राणी निर्मलकर को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत गंडई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हाइवा ने तेज गति से बाइक को पीछे से टक्कर मारी। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
फुटेज में हाइवा की लापरवाही और तेज रफ्तार साफ नजर आ रही है, जिसने इस त्रासदी को जन्म दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गंडई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।