Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, बोले- 150 से कम सीट मिलना जन सुराज की हार होगी

- Pradeep Sharma
- 15 Oct, 2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने बुधवार को एक चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं
Bihar Vidhan Sabha Chunav: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने बुधवार को एक चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह फैसला पार्टी के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि अगर वे चुनाव लड़ते तो पार्टी की तैयारियों और योजनाओं से उनका ध्यान भटक सकता था और इसी वजह से यह फैसला लिया गया।
Bihar Vidhan Sabha Chunav: प्रशांत किशोर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर जन सुराज पार्टी 150 से कम सीटें जीतती है, तो इसे पार्टी की हार माना जाएगा। उन्होंने दावा किया अगर पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा और देश की राजनीति का रुख अलग दिशा में जाएगा।
Bihar Vidhan Sabha Chunav: शानदार जीत या बुरी तरह हार
बिहार चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर पूछे गए सवाल पर पार्टी प्रमुख ने कहा, “मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या बुरी तरह हारेंगे। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे 10 से कम या 150 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।
Bihar Vidhan Sabha Chunav: प्रशांत किशोर ने कहा, इन दोनों के बीच कोई संभावना नहीं है। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे अच्छे राज्यों में शामिल करने का जनादेश मिलेगा। अगर हम अच्छा नहीं कर पाए, तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर भरोसा नहीं दिखाया।