Big Change in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव: अब पांच नहीं चार दिन के होंगे मुकाबले!, 98 ओवर फेंकने होंगे जरुरी, जानें कब से होगी शुरू

Big Change in Test Cricket: मुंबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टेस्ट क्रिकेट में बड़े बदलाव की तैयारी में है। 2027-29 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में छोटे क्रिकेट देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने की योजना है। हालांकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट खेलना जारी रखेंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस बदलाव का मकसद छोटे देशों को अधिक टेस्ट और लंबी सीरीज खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है।
चार दिवसीय टेस्ट में समय की बचत के लिए प्रतिदिन 90 ओवर के बजाय न्यूनतम 98 ओवर फेंके जाएंगे। इससे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज तीन सप्ताह से कम समय में पूरी हो सकेगी। छोटे देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी में समय और लागत की चुनौतियों को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ और हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में चार दिवसीय टेस्ट खेले हैं।
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और हाल ही में शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच दिवसीय टेस्ट खेलने की छूट रहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी।
2025-27 डब्ल्यूटीसी चक्र मौजूदा पांच दिवसीय प्रारूप में ही खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज से होगी। इस चक्र में नौ देशों के बीच 27 सीरीज होंगी, जिनमें 17 सीरीज में दो और छह सीरीज में तीन टेस्ट होंगे।
पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व चैंपियन बनी दक्षिण अफ्रीका की नीरस शेड्यूलिंग ने इस बदलाव की जरूरत को रेखांकित किया। चार दिवसीय टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक बनाने की उम्मीद है, जो छोटे देशों को वैश्विक मंच पर चमकने का मौका देगा।