Appointment News : प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मिला बूस्टर, NHM के तहत 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति, आदेश जारी

- Rohit banchhor
- 23 May, 2025
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति के आदेश 23 मई 2025 को जारी किए।
Appointment News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति के आदेश 23 मई 2025 को जारी किए।
इन चिकित्सकों को प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ और सशक्त होंगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इन 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति से प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इन चिकित्सकों की तैनाती निम्नलिखित केंद्रों में की गई है।
जिसमें डॉ. पियूष देवांगन और डॉ. विवेक सिंह को जिला अस्पताल, बालोद, डॉ. अर्पित यादव को जिला अस्पताल, कबीरधाम, डॉ. शशिकांत कुमार को जिला अस्पताल, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, डॉ. संजय कुमार अग्रवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायपाली, जिला महासमुंद डॉ. घनश्याम गंगवानी और डॉ. प्रियंका जोशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरगांव, जिला मुंगेली में नियुक्ति किया है।