Breaking News
:

Amit Shah : अमित शाह का ऐलान, बारिश में भी नक्सलियों को चैन नहीं, 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त...

Amit Shah

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए ऐलान किया है कि बारिश के मौसम में भी नक्सलियों को राहत नहीं मिलेगी

Amit Shah : रायपुर। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए ऐलान किया है कि बारिश के मौसम में भी नक्सलियों को राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है, और छत्तीसगढ़ में इस दिशा में पूरे बल के साथ एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया जाएगा।


नवा रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने कहा, पहले बारिश में नक्सली आराम कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस इस बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की तारीफ की, जिन्होंने नक्सल विरोधी अभियान को गति दी और सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ाया।


नक्सलियों से सरेंडर की अपील-

शाह ने नक्सलवाद के रास्ते पर भटके युवाओं से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, विष्णुदेव साय सरकार की आत्मसमर्पण नीति बहुत लुभावनी है। हथियार डालिए, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में शामिल होइए। इससे बेहतर मौका कभी नहीं मिलेगा। उन्होंने आत्मसमर्पण करने वालों का सामाजिक स्वागत करने और केंद्र व राज्य सरकार के वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।


क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में नया अध्याय-

शाह ने नवा रायपुर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनएफएसएल) के भवनों का भूमिपूजन किया। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया। साथ ही, एनएफएसयू के अस्थाई परिसर का भी शुभारंभ किया गया। ये संस्थान फोरेंसिक विज्ञान और अपराध जांच को आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।


युवाओं से उद्यमिता की अपील-

छत्तीसगढ़ आईहब के उद्घाटन के मौके पर शाह ने युवाओं से उद्यमी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में हाल के इन्वेस्टर्स समिट में 5 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं, लेकिन जब तक छत्तीसगढ़ के युवा स्टार्टअप और एमएसएमई में उद्यमी नहीं बनेंगे, तब तक औद्योगिक क्रांति संभव नहीं होगी। उन्होंने बताया कि आईहब स्टार्टअप के लिए तकनीकी, वित्तीय और मार्केटिंग सहायता प्रदान करेगा।


छत्तीसगढ़ की प्रगति पर गर्व-

शाह ने विष्णुदेव साय सरकार की डेढ़ साल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति की है। उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ तेज अभियान को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया और विश्वास जताया कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल मुक्त हो जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us