मास्टर लीग के फाइनल में भिड़े युवराज सिंह और टीनो बेस्ट, ब्रायन लारा ने किया बीच-बचाव, वीडियो Viral!

रायपुर: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 (IMLT20) के फाइनल मुकाबले में रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह रोमांचक मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
क्या था विवाद का कारण?
यह घटना इंडिया मास्टर्स की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर के बाद हुई। टीनो बेस्ट ने अपना ओवर खत्म करने के बाद मैदान से बाहर जाने की कोशिश की, लेकिन युवराज सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए अंपायर से शिकायत की। अंपायर के निर्देश पर बेस्ट को वापस मैदान पर लौटना पड़ा, जिससे वह नाराज हो गए। मैदान पर लौटते ही बेस्ट ने युवराज की ओर रुख किया और दोनों के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हो गई। इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की ओर इशारा करते नजर आए। स्थिति को बिगड़ते देख अंपायर के साथ-साथ वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा को बीच-बचाव करना पड़ा। लारा ने दोनों खिलाड़ियों को शांत कर मामले को रफा-दफा किया।
रायुडू की धमाकेदार पारी से भारत बना चैंपियन
मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 57 और ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की। अंबाती रायुडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सचिन और युवराज ने बिखेरा जलवा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सचिन तेंदुलकर और रायुडू ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी की। सचिन ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए और अपने ट्रेडमार्क अपरकट सहित कुछ शानदार शॉट्स लगाकर फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। युवराज सिंह ने नाबाद 13 रनों की छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने भी नाबाद 15 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में विनय कुमार का कमाल
भारत के लिए गेंदबाजी में विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और 26 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। शाहबाज नदीम ने भी 2 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडिया मास्टर्स ने IMLT20 के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में हुए इस विवाद और रोमांचक खेल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। युवराज और बेस्ट के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।