पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मर्चेंट नेवी पति की हत्या, शव के किए 15 टुकड़े, फिर सीमेंट डाल ड्रम में छिपाया, जानें मर्डर मिस्ट्री की इनसाइड स्टोरी

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। लंदन से अपनी पत्नी और बेटी का जन्मदिन मनाने आए सौरभ कुमार (29) की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी (26) और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला (28) ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट और डस्ट के घोल से भर दिया गया।
यह वारदात चार मार्च की रात को हुई, जिसके बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी पीहू को मायके छोड़कर प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई। 17 मार्च को लौटने के बाद उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद किया।
नौ साल पहले शुरू हुई थी प्रेम कहानी
सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी 2016 में शुरू हुई थी। दोनों पड़ोसी थे और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। उसी साल सौरभ की मर्चेंट नेवी में नौकरी लगी और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद उनकी एक बेटी पीहू हुई, जो अब पांच साल की है। सौरभ ने कुछ समय मर्चेंट नेवी में काम किया, फिर मेरठ में दिल्ली रोड पर एक प्लाइवुड की दुकान पर तीन साल तक नौकरी की। बाद में वह लंदन चले गए और वहां एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने लगे। सौरभ अपनी पत्नी और बेटी के साथ मेरठ के इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में किराए पर रहते थे, जबकि उनके माता-पिता मुन्नालाल और रेनू तथा भाई बबलू ब्रह्मपुरी में अलग रहते थे।
पत्नी और प्रेमी ने बनाई हत्या की योजना
पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान का पड़ोस में रहने वाले साहिल शुक्ला से दो साल से प्रेम संबंध था। 2023 में सौरभ को उनकी चैटिंग की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। साहिल, जो पेशे से सीए है, मुस्कान से शादी की जिद करने लगा, लेकिन सौरभ ने तलाक देने से इनकार कर दिया। इसी बीच, मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की साजिश रच डाली। हत्या के लिए चाकू, छुरा और बड़ी पॉलीथिन पहले ही खरीद ली गई थी।
कैसे हुई हत्या?
24 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ लौटे थे। 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। चार मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने साहिल को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू से कई वार किए और उनकी हत्या कर दी। फिर शव को बाथरूम में घसीटकर ले गए, जहां छुरे से 15 टुकड़े कर दिए गए। इस दौरान खून नाली में बहता रहा। टुकड़ों को पॉलीथिन में डालकर एक प्लास्टिक ड्रम में रखा गया। पांच मार्च को साहिल बाजार से ड्रम, सीमेंट और डस्ट लेकर आया। शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट और पानी का घोल तैयार किया गया और चाकू-छुरा भी उसी में डालकर सील कर दिया।
हत्या के बाद शिमला घूमने गई मुस्कान
हत्या के अगले दिन यानी पांच मार्च को मुस्कान अपनी बेटी को मायके छोड़कर साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई। 17 मार्च को वापस लौटने पर जब परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा, तो उसने पूरी घटना बता दी। इसके बाद उसके पिता प्रमोद कुमार उसे लेकर 18 मार्च को ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को शुरू में नहीं हुआ यकीन
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि शव नीले ड्रम में सीमेंट के नीचे है, लेकिन पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ। दो सिपाहियों को घर भेजा गया, जहां ड्रम मिला, लेकिन शव दिखाई नहीं दिया क्योंकि सीमेंट सूख चुका था। सिपाहियों ने इंस्पेक्टर को बताया कि महिला झूठ बोल रही है। इसके बाद मुस्कान को जीप में लाया गया और साहिल को भी हिरासत में लिया गया। दोनों से आमने-सामने पूछताछ में सच सामने आया। पुलिस ने ड्रम को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाकर तोड़ा, जहां सौरभ के शव के टुकड़े बरामद हुए, जिसमें सिर, हाथ और पैर अलग-अलग मिले।
सौरभ हत्याकांड की पूरी टाइमलाइन
24 फरवरी: सौरभ लंदन से मेरठ अपने घर पहुंचे।
25 फरवरी: पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाया।
28 फरवरी: बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया।
4 मार्च: रात को मुस्कान ने सौरभ को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और साहिल के साथ मिलकर हत्या की।
5 मार्च: मुस्कान और साहिल शिमला घूमने गए।
17 मार्च: शिमला से लौटकर मुस्कान ने परिजनों को घटना बताई।
18 मार्च: मुस्कान और उसके पिता थाने पहुंचे, पुलिस ने शव बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। ड्रम को तोड़कर शव के टुकड़े निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सौरभ के परिवार वाले सदमे में हैं, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।