Semiconductor industry: अमेरिका ने 140 चीनी तकनीकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया
- Pradeep Sharma
- 02 Dec, 2024
Semiconductor industry: अमेरिका तीन वर्षों में चीन की सेमीकंडक्टर उद्योग पर तीसरे दौर के प्रतिबंध लगाने की योजना
वाशिंगटन। Semiconductor industry: अमेरिका तीन वर्षों में चीन की सेमीकंडक्टर उद्योग पर तीसरे दौर के प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है। ये नए उपाय सोमवार से लागू की संभावना है। इस फैसले से 140 से अधिक चीनी कंपनियाँ प्रभावित होंगी, जिनमें चिप उपकरण निर्माता Naura Technology Group भी शामिल है।
Semiconductor industry: इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया हे कि अमरिकी सरकार का यह कदम चीन को उन्नत चिप्स विकसित करने में रुकावट डालने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
क्यों अमेरिका लगा रहा है चीन पर तीसरे दौर के प्रतिबंध
Semiconductor industry: यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन का चीन की चिप्स तक पहुँच और उत्पादन क्षमता को सीमित करने की एक अंतिम बड़ी कोशिशों में से एक है, खासकर उन चिप्स को जिन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सैन्य अनुप्रयोगों में उपयोग किया जाता है, जिन्हें अमेरिका अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानता है।
Semiconductor industry: रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम, जो कि रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से कुछ सप्ताह पहले उठाया जा रहा है, अगले प्रशासन में भी जारी रहने की संभावना है।