Raipur City News: रिंग रोड की सर्विस रोड पर खड़ी की जा रही थी गाड़ियां, नॉन-पार्किंग क्षेत्र में पार्क 100 से अधिक भारी वाहनों से वसूला जुर्माना
- Pradeep Sharma
- 02 Dec, 2024
Raipur City News: रायपुर शहर की रिंग रोड-1 और रिंग रोड-2 के सर्विस रोड में खड़ी वाहनों से यातायात पुलिस और निगम की अतिक्रमण रोधी
रायपुर। Raipur City News: रायपुर शहर की रिंग रोड-1 और रिंग रोड-2 के सर्विस रोड में खड़ी वाहनों से यातायात पुलिस और निगम की अतिक्रमण रोधी टीम ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए जुर्माना वसूला। बता दें कि रिंग रोड-1 और रिंग रोड-2 के सर्विस रोड में खतरनाक ढंग से और नॉन-पार्किंग क्षेत्र में भारी वाहन खड़ी करने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी।
Raipur City News: जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने राजधानी रायपुर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत, रिंग रोड पर खतरनाक ढंग से और नॉन-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ी करने वाले भारी मालवाहक वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए।
Raipur City News: डॉ. अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 400 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही, रिंग रोड-1, रिंग रोड-2 और हाईवे पर नॉन-पार्किंग क्षेत्र में खड़ी की गई 100 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
Raipur City News:ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के पास स्थित खड़ी मिली भारी वाहन
रिंग रोड-1 में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 70 वाहनों पर कार्यवाही की गई। ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के पास स्थित दुकानों के मालिकों द्वारा सर्विस रोड पर चारपहिया, तिपहिया और मालवाहक वाहनों को खड़ा किया जा रहा था, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा था और दुर्घटना की संभावना बढ़ रही थी।
Raipur City News: इस समस्या को सुलझाने के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने नगर निगम के अतिक्रमण उड़नदस्ता टीम और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस अभियान में सर्विस रोड पर खड़ी की गई 70 कारों, ऑटो, टाटा एस और अन्य भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही, शंकर नगर और पंडरी मुख्य मार्ग पर भी सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए गए।