Raipur City News : सामूहिक तुलसी विवाह एवं उद्यापन समारोह कल से अग्रसेन धाम में आयोजित...
- Rohit banchhor
- 11 Nov, 2024
श्री अग्रवाल ने बताया की विवाह समारोह में 125 दंपति पूरे प्रदेश से शामिल होगे।
Raipur City News : रायपुर। अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज सम्मेलन, अग्रवाल सभा एवं राधा सखी परिवार द्वारा कल 12 नवम्बर को एकादशी एवं तुलसी विवाह के अवसर पर सामूहिक तुलसी विवाह एवं उद्यापन समारोह का आयोजन अग्रसेन धाम रायपुर में किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं महामंत्री राजकुमार राठी ने बताया की कार्यक्रम में सम्मिलित होने वृन्दावन से पंडित पुनीत कृष्ण शास्त्री विशेष रूप से प्रधार रहे है।
Raipur City News : श्री अग्रवाल ने बताया की विवाह समारोह में 125 दंपति पूरे प्रदेश से शामिल होगे। प्रातः 9 बजे श्री गणेश जी के पूजन के साथ तुलसी विवाह व उद्यापन समारोह प्रारंभ होगा। श्री राठी ने बताया की संध्या 6 बजे भगवान शालिग्राम जी विष्णु कृष्ण के स्वरूप धारण करेंगे तत्पश्चात बारात निकली जाएगी। अंत में भजन के कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी वितरित की जाएगी।
Raipur City News : श्री अग्रवाल ने बताया की 13 नवंबर बुधवार को विवाह के बाद की रस्म हवन के पश्चात विदाई होगी। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, वैश्य समाज के महामंत्री राजकुमार राठी, अमर सुल्तानिया, शिवरतन गुप्ता, राधा सखी परिवार से अंजना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, आशा चौबे, निशा अग्रवाल, अंजू बागड़िया, कविता, अमिता अग्रवाल, मधु, प्रिया अग्रवाल, आशा सिंघानिया प्रमुख रूप से शामिल होगे।