Raipur City News : खाद्य एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 मेडिकल स्टोर्स पर छापा...
- Rohit banchhor
- 02 Dec, 2024
रायपुर पुलिस और औषधि विभाग की 11 संयुक्त टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में 30 मेडिकल स्टोर्स की जांच की।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग और रायपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से रायपुर जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित 30 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार और नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस और औषधि विभाग की 11 संयुक्त टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में 30 मेडिकल स्टोर्स की जांच की।
Raipur City News : छापेमारी में पाया गया कि 4 मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाओं का विक्रय किया जा रहा था। इनमें से जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स रायपुरा में बिना प्रिस्क्रिप्शन के नारकोटिक्स दवाएं बेची जा रही थीं। अन्य तीन दुकानों में भी इसी प्रकार की अवैध गतिविधियाँ पाई गईं। इस कार्रवाई में दिनेश मेडिकल स्टोर्स (चंगोराभांटा), श्री मेडिकल स्टोर्स (खरोरा), गुजरात मेडिकल स्टोर्स (खरोरा) और जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स (रायपुरा) से नारकोटिक्स दवाएं बरामद की गईं। इन मेडिकल स्टोर्स से क्यू- विक्रय अभिलेख भी नहीं प्रस्तुत किए जा सके, जिसके आधार पर औषधि विभाग ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Raipur City News : लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण-
अभी तक खाद्य एवं औषधि विभाग ने पिछले 6 महीनों में रायपुर जिले के 52 मेडिकल स्टोर्स को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया था। इनमें से 33 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है, जबकि 5 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।
Raipur City News : आगे की कार्रवाई-
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगामी समय में राज्य के सभी जिलों में नशीली दवाओं के अवैध विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग और रायपुर पुलिस द्वारा इसी तरह की छापेमारी की जाएगी। विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और नशीली दवाओं के अवैध व्यापार में शामिल मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।