Breaking News
:

यात्रीगण ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 36 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

36 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने और इस खंड में चौथी लाइन के विद्युतीकरण का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। यह महत्वपूर्ण अधोसंरचना विकास परियोजना 11 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने 36 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक बड़ी पहल है। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा, बल्कि यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि, निर्माण कार्य के कारण इस रूट पर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित होंगी।


रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें

दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी.

दिनांक 10 से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी.

दिनांक 10 से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.

दिनांक 10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 16 एवं 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 17 एवं 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 12 एवं 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 14 एवं 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 एवं 18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 13 एवं 20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 एवं 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 13 एवं 20 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 10 एवं 17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 12 एवं 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 10, 12, 17 एवं 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 12, 14, 19 एवं 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 एवं 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


दिनांक 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 एवं 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. जैसी कई अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी। पूरी सूची रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।


परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें

दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी.

दिनांक 11 से 24 अप्रैल तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी.

दिनांक 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 एवं 23 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी.

दिनांक 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 एवं 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी.


बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

दिनांक 11 अप्रैल से 05 मई तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/ 68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.

दिनांक 09, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 एवं 22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

दिनांक 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 एवं 24 अप्रैल को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और सुझाव दिया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय रद्द और परिवर्तित ट्रेनों की सूची जांच लें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us