Pakistani Artists: आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे कलाकारों का क्रेज हो रहा कम, पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक ने भारत को ठहराया जिम्मेदार, जानें क्या कहा

Pakistani Artists: नई दिल्ली: मशहूर पाकिस्तानी गायक अबरार-उल-हक ने हाल ही में दावा किया कि भारत में काम करने पर लगी पाबंदी ने आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे कलाकारों के करियर को नुकसान पहुंचाया है। एक यूट्यूब पॉडकास्ट 'एक्सक्यूज मी' में बातचीत के दौरान अबरार ने कहा कि बॉलीवुड ने इन कलाकारों को वैश्विक पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन अब इस मौके के अभाव में उनके करियर में ठहराव आ गया है।
Pakistani Artists: बॉलीवुड का सहारा था अहम
अबरार ने बताया कि बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों को न सिर्फ मंच दिया, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने में भी मदद की। उन्होंने आतिफ असलम का उदाहरण देते हुए कहा, "जब आतिफ भारत आए, तो उनके लिए पूरी टीम काम करती थी। गीतकार उनके लिए गाने लिखते थे, संगीतकार उन्हें कंपोज करते थे और उनकी आवाज को सही दिशा मिलती थी। इस सपोर्ट की वजह से वह जल्दी ही स्टार बन गए।" उनका मानना है कि बॉलीवुड की यह मदद पाकिस्तानी कलाकारों की सफलता का आधार थी।
Pakistani Artists: करियर में आई गिरावट
अबरार ने आगे कहा कि भारत में काम बंद होने से आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे सितारों का करियर प्रभावित हुआ है। "आतिफ का बॉलीवुड में शानदार करियर था, लेकिन अब वह वहां मौजूद नहीं हैं। भारत से दूरी बढ़ने के साथ उनका संपर्क टूट गया और उनके करियर में कमी आई। यही हाल राहत फतेह अली खान का है। नुसरत फतेह अली खान के भतीजे होने के बावजूद अब उनके नए गाने सुनने को नहीं मिलते, हालांकि वह कोशिश जरूर कर रहे होंगे," अबरार ने अफसोस जताते हुए कहा।
Pakistani Artists: भारत में पाबंदी का कारण
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते 2016 से पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पहले इन कलाकारों ने भारतीय फिल्म उद्योग में खूब नाम कमाया था, लेकिन अब यह दरवाजा बंद होने से उन्हें भारतीय दर्शकों तक पहुंचने में मुश्किलें हो रही हैं। अबरार का मानना है कि इस पाबंदी ने न सिर्फ कलाकारों के करियर को प्रभावित किया, बल्कि दोनों देशों के सांस्कृतिक जुड़ाव को भी कमजोर किया है।