Breaking News
:

वन्य जीवों को अन्य राज्यो में भेजने का विरोध, वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने रोक लगाने वन विभाग के साथ एनटीसीए को लिखा पत्र

MP News

शिकायत में एनटीसीए के निर्देशों पर ओडिशा में बाघों को भेजने से पहले चहां की सुरक्षा व्यवस्था और कानूनी प्रावधानों की समीक्षा करने की मांग की।

MP News : भोपाल। शहरों और गांवों में बाघों के मूवमेंट की खबरों के बीच मध्यप्रदेश के वन्यजीवों को अन्य राज्यों में भेजने की प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने इस मुद्दे पर राज्य के वन विभाग और एनटीसीए को पत्र लिखकर बाघों की ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भेजने की कार्यवाही को रोकने की मांग की है। उन्होंने बाधों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिताएं व्यक्त की है। शिकायत में एनटीसीए के निर्देशों पर ओडिशा में बाघों को भेजने से पहले चहां की सुरक्षा व्यवस्था और कानूनी प्रावधानों की समीक्षा करने की मांग की।


MP News : यह भी उल्लेख किया कि पिछले साल ओडिशा के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व में एक आध का शिकार हुआ था, जिसे लेकर चिंता जताई गई थी। इसके अलावा, 2018 में सतकोशिया टाइगर रिजर्व में भी एक बाघ का शिकार हुआ था, जो मध्य प्रदेश से भेजे गए थे। संजय धुबरी टाइगर रिजर्व से मादा वाधिन को ओडिशा भेजने की प्रक्रिया पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में बाघों की संख्या बहुत कम है और वहां शिकार की स्थिति असुरक्षित है, इसलिए बाघों को वहां भेजना खतरनाक हो सकता है।


MP News : इसके अलावा भोपाल सर्किल में रातापानी के बाघों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हैं। बाघों में फाइब्रोमा नामक बीमारी फैल रही है और एक बाघ को मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने इस मामले में एनटीसीए से तत्काल दखल देने की अपील की है। वाइल्ड लाइफ एक्टविस्ट अजय दुबे ने एनटीसीए से आग्रह किया है कि वे अपने एसओपी और कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए बाधों को भेजने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें और उचित कदम उवाएं। उन्होंने पत्र के माध्यम से अधिकारियों से इस विषय पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Popular post

Live News

Latest post

Raipur City Crime: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में दूसरे की जमीन ​ह​थियाने और निजी संपत्ति पर अवैध कब्जे की कोशिश के मामले में भाजपा नेता बसंत अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। FIR में बसंत अग्रवाल के अलावा दो अन्य
Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: छत्तीसगढ़ के बस्तर राजपरिवार में महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव के लिए चर्चित बस्तर राजमहल में पूरे 107 साल बाद गद्दी पर आसीन किसी राजा की शादी होने जा रही है। यहां पिछली शादी साल 1918 में रुद्रप्रताप
Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के नाम पर मुहर लगी है। नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे। वहीं रोहिणी से विधायक
Gold Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार 19 फरवरी को सोने का भाव 900 रुपए चढ़कर 89,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 600 रुपए चमककर 99,600 रुपए प्रति किलोग्राम हो

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us