Maharashtra CM: महाराष्ट्र में BJP विधायक दल की बैठक 4 को, रुपाणी और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को बनाया पर्यवेक्षक
- Pradeep Sharma
- 02 Dec, 2024
Maharashtra CM: बीजेपी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया
मुंबई। Maharashtra CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है, प्रदेश में एक बार महायुति को बहुमत मिला है लेकिन अब तक सीएम चेहरा फाइनल नहीं हुआ है। बीजेपी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।
Maharashtra CMशिवसेना और NCP की हो चुकी है बैठक
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी की दोनों सहयोगी NCP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की विधायक दल की बैठक हो चुकी है और नेता का भी चुनाव हो चुका है। एनसीपी ने अजित पवार (Ajit Pawar) और शिवसेना ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपना नेता चुना था। लेकिन बीजेपी की अभी तक यह बैठक नहीं हो पाई है।
Maharashtra CM 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह बात साफ हो गई है कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा। क्योंकि अजित पवार और एकनाथ शिंदे सीएम पद की रेस से बाहर हो गए है। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह कार्यक्रम आजाद मैदान में आयोजित होगा।