Kondagaon Breakng: वाहनों के उड़े परखच्चे, भीषण सड़क हादसा: 2 ट्रकों की आमने-सामने टक्कर,, एक ड्राइवर गंभीर घायल, दूसरा सुरक्षित
- Sanjay Sahu
- 11 Nov, 2024
Kondagaon Breakng: वाहनों के उड़े परखच्चे, भीषण सड़क हादसा: 2 ट्रकों की आमने-सामने टक्कर,, एक ड्राइवर गंभीर घायल, दूसरा सुरक्षित
Kondagaon Breakng:कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एनएच 30 पर सिंगनपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर दो ट्रकों की तेज टक्कर से दोनों ट्रकों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया। दूसरे ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित है।
Kondagaon Breakng:जानकारी के अनुसार, एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर इमली भरकर केशकाल थाना क्षेत्र के सिंगनपुर स्थित मेमन फ्यूल्स के पास जा रहा था, तभी दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। उसके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए।
Kondagaon Breakng:घायल ड्राइवर को पहले केशकाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस, फायर ब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाकर मामले की जांच में जुट गई है।