Kannada actress Shobitha Shivanna died: घर पर मिली कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना की डेड बॉडी, साउथ सिनेमा को एक और झटका
- Pradeep Sharma
- 02 Dec, 2024
Kannada actress Shobitha Shivanna died: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता के निधन के बाद अब साउथ सिनेमा से एक और बुरी खबर सामने आ
हैदराबाद। Kannada actress Shobitha Shivanna died: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता के निधन के बाद अब साउथ सिनेमा से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल कन्नड़ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। कथित तौर पर एक्ट्रेस अपने हैदराबाद वाले घर में मृत पाई गई है। खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी खासी वायरल हो रही है।
Kannada actress Shobitha Shivanna died: कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का हुआ निधन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना कथित तौर पर अपने हैदराबाद वाले घर में 30 नवंबर की देर रात आत्महत्या कर ली थी। अभी तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
actress Shobitha Shivanna died: ऐसा रहा था शोभिता का फिल्मी करियर
बता दें कि शोभिता कर्नाटक के हसन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थी. जो पिछले दो सालों से हैदराबाद में रह रही थी। एक्ट्रेस की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. शोभिता ने ‘गलीपाटा’, ‘मंगला गौरी’, ‘कोगिले’, ‘कृष्णा रुक्मिणी’ और ‘अम्मावरु’ सहित 10 से अधिक पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है।
Kannada actress Shobitha Shivanna died: इन फिल्मों में काम कर चुकी थीं शोभिता
वहीं टीवी सीरियल्स के अलावा एक्ट्रेस ‘एराडोंडला मूरू’ और ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. शोभिता ने अपनी हालिया कन्नड़ फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट’ शो का सोशल मीडिया पर खूब प्रचार किया था। शोभिता ने आखिरी बार इंस्टाग्राम पर 16 नवंबर को एक पोस्ट शेयर की थी।