Breaking News
:

IPL 2025 का धमाकेदार आगाज: श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज और दिशा-करण की जोड़ी ने बांधा समां, थोड़ी देर में होगा टॉस

IPL 2025

IPL 2025 Opening Ceremony:

कोलकाता: IPL 2025 का उद्घाटन समारोह आज ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हो गया, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार और KKR के मालिक शाहरुख खान ने दर्शकों का स्वागत किया। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है, हालांकि बारिश की आशंका ने थोड़ी चिंता बढ़ाई थी। राहत की बात यह रही कि पिच से कवर्स हटा दिए गए और मौसम साफ हो गया। समारोह के बाद मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला शुरू होगा।


श्रेया घोषाल ने जीता दिल

समारोह की शुरुआत मशहूर गायिका श्रेया घोषाल की मधुर प्रस्तुति से हुई। उन्होंने "मेरे ढोलना" से शुरूआत की और 15 मिनट तक "मां तुझे सलाम" और "वंदे मातरम्" जैसे गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सुरीली आवाज ने ईडन गार्डन्स में जादू बिखेरा। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने "पुष्पा-2" की धुनों पर शानदार डांस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।



करण औजला और दिशा की जोड़ी

मंच पर पंजाबी सिंगर करण औजला ने "हुस्न तेरा तौबा-तौबा" गाकर माहौल को और रोमांचक बना दिया। उनके साथ दिशा पाटनी भी थिरकती नजर आईं, जिसे देख दर्शक झूम उठे। रंगारंग प्रस्तुतियों ने उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया।


शाहरुख का संबोधन और कोहली की तारीफ

प्रस्तुतियों के बाद शाहरुख खान ने दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "केमोन आचो कोलकाता! IPL के 18 साल पूरे हो गए हैं, और इसने कई सितारों को जन्म दिया।" शाहरुख ने RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मंच पर बुलाया और उनकी जमकर तारीफ की। दर्शकों से "कोहली-कोहली" के नारे लगवाकर माहौल को और जोशीला बना दिया। इससे पहले, शाहरुख ने KKR टीम को एक वीडियो संदेश में स्वस्थ और खुश रहने की सलाह दी, जिसमें नए कप्तान अजिंक्य रहाणे भी नजर आए।


अब टॉस का इंतजार है, और फैंस इस रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us