IPL 2025 KKR vs RCB: कल कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा आईपीएल का पहला मुकाबला, गेंदबाज या बल्लेबाज किसका पलड़ा होगा भारी, जानिए पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग इलेवन सहित हर डिटेल्स

IPL 2025 KKR vs RCB: कोलकाता/नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शुभारंभ 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ होने जा रहा है। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। गत चैंपियन KKR खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं RCB अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के सपने को साकार करने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें नए कप्तानों की अगुआई में खेलेंगी और जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी।
IPL 2025 KKR vs RCB: कोलकाता की पिच और मौसम का असर
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां चौके-छक्कों की बरसात आम है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, जबकि स्पिनरों को भी मदद मिलती है। तेज आउटफील्ड के कारण बाउंड्री स्कोर करना आसान होता है। हालांकि, मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। 22 मार्च को कोलकाता में बारिश और आंधी की 80% संभावना जताई गई है, जिससे पहला मैच प्रभावित या रद्द भी हो सकता है।
IPL 2025 KKR vs RCB: स्टार खिलाड़ियों पर नजर
इस मुकाबले में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर सबकी निगाहें होंगी, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उनका सामना RCB के दिग्गज विराट कोहली और फिल सॉल्ट से होगा। सॉल्ट, जो पिछले सीजन में KKR के लिए खेले थे, इस बार RCB का हिस्सा हैं। दूसरी ओर, KKR की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जो छह साल बाद IPL कप्तानी में वापसी कर रहे हैं। RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में होगी।
IPL 2025 KKR vs RCB: नई ओपनिंग जोड़ी और टीम कॉम्बिनेशन
KKR में सुनील नरेन के साथ क्विंटन डिकॉक ओपनिंग कर सकते हैं। नरेन की ओपनिंग रणनीति गौतम गंभीर ने तैयार की थी, लेकिन अब नए मेंटर ड्वेन ब्रावो के साथ बदलाव संभव है। RCB में कोहली के साथ सॉल्ट पारी की शुरुआत कर सकते हैं। KKR का मध्यक्रम रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल संभालेंगे, जबकि RCB के पास देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं।
IPL 2025 KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
KKR और RCB के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें KKR ने 20 और RCB ने 14 जीते हैं। KKR का सर्वाधिक स्कोर 222 और RCB का 221 रहा है।
IPL 2025 KKR vs RCB: कहां देखें लाइव?
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD/SD और अंग्रेजी के लिए English 1 HD/SD उपलब्ध होंगे। मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जियो यूजर्स 299 रुपये के रिचार्ज पर मुफ्त देख सकते हैं, वरना 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।
IPL 2025 KKR vs RCB: दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
KKR: क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
RCB: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।