Breaking News
:

नए साल में 130 घरों में गूंजी किलकारियां, 73 बालकों और 57 बालिकाओं ने लिया जन्म

130 babies were born in Raipur as 130 families welcomed the New Year, with the health department on alert to ensure safe deliveries across 8 health centers, including Ambedkar Hospital.

In the beginning of 2025, 130 families in Raipur welcomed the New Year with joy as 130 babies

रायपुर: साल 2025 की शुरुआत ने 130 परिवारों के घरों में खुशियों की सौगात दी। आंबेडकर अस्पताल समेत 8 प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में 48 घंटे के अलर्ट मोड पर रहते हुए कुल 130 शिशुओं का जन्म हुआ। इस दौरान 73 बालकों और 57 बालिकाओं ने जन्म लिया, जिससे इन परिवारों के लिए यह समय हमेशा के लिए यादगार बन गया। नए साल के जश्न के बीच, स्वास्थ्य विभाग ने विशेष ध्यान रखते हुए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय स्टाफ को अलर्ट पर रखा था।


आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल और ब्लॉक के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। इन केंद्रों पर आपातकालीन परिस्थितियों में गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया। हालांकि, नए साल के जश्न के दौरान कुछ सड़क हादसे भी हुए। मारपीट, एक्सीडेंट और अन्य घटनाओं में घायल लोग इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्हें तुरंत उपचार दिया गया।


सबसे अधिक डिलीवरी कहाँ हुई?

रायपुर जिले में सबसे अधिक डिलीवरी आंबेडकर अस्पताल में हुई, जहां 51 शिशुओं का जन्म हुआ। इसके बाद जिला अस्पताल कालीबाड़ी में 18 प्रसव किए गए। धरसींवा और अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16-16 शिशुओं का जन्म हुआ, वहीं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और बीरगांव में 9-9 प्रसव हुए। आरंग में 6 और तिल्दा में 5 डिलीवरी करवाई गई।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us