Breaking News
:

HMPV virus in India: 24 घंटे में देश के 5 राज्यों में HMPV वायरस के 8 मामले, देखें कहां-कहां मिले संक्रमित

HMPV वायरस के मामलों की पुष्टि, भारत के विभिन्न राज्यों में बढ़ता खतरा।

नई दिल्ली। HMPV virus in India: चीन में तेजी से फैल रहे HMPV वायरस ने अब भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और पश्चिम बंगाल में HMPV वायरस के कुल 8 मामले सामने आए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 13 साल की लड़की और 7 साल के लड़के में इस वायरस की पुष्टि हुई।


HMPV virus in India: दोनों बच्चों में सर्दी और बुखार जैसे लक्षण नजर आए। टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, दोनों की हालत गंभीर नहीं है। फिलहाल दोनों बच्चों को घर पर ही आइसोलेट रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। बीते दो दिनों में आठ मामले सामने आने से देश भर में हड़कंप मच गया है।


HMPV virus in India: कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मिले संक्रमित

कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में HMPV वायरस पाया गया। दोनों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में हुई। तमिलनाडु में एक बच्च्चा सेलम में और एक बच्चा चेन्नई समेत कुल 2 बच्चे वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


HMPV virus in India: राज्य सरकारों ने मामलों को गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर। इस वायरस का बच्चों पर अधिक असर देखा जा रहा है। इसकी वजह से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है।

Popular post

Live News

Latest post

Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। कराची के नेशनल स्टेडियम में मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए
Raipur City Crime: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में दूसरे की जमीन ​ह​थियाने और निजी संपत्ति पर अवैध कब्जे की कोशिश के मामले में भाजपा नेता बसंत अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। FIR में बसंत अग्रवाल के अलावा दो अन्य
Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: छत्तीसगढ़ के बस्तर राजपरिवार में महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव के लिए चर्चित बस्तर राजमहल में पूरे 107 साल बाद गद्दी पर आसीन किसी राजा की शादी होने जा रही है। यहां पिछली शादी साल 1918 में रुद्रप्रताप
Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के नाम पर मुहर लगी है। नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे। वहीं रोहिणी से विधायक

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us