Donald Trump Effect: 5.3 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस होगा रद्द, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर

- Pradeep Sharma
- 22 Mar, 2025
Donald Trump Effect: राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला अमेरिकी प्रशासन ने बाइडन सरकार में शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत अमेरिका में कानूनी रूप से आए 5.32 लाख से ज्यादा प्रवासियों का अस्थायी दर्जा अब खत्म किया जाएगा।
वाशिंगटन। Donald Trump Effect: राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला अमेरिकी प्रशासन ने बाइडन सरकार में शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत अमेरिका में कानूनी रूप से आए 5.32 लाख से ज्यादा प्रवासियों का अस्थायी दर्जा अब खत्म किया जाएगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को ‘फेडरल रजिस्टर’ पर जारी एक नोटिस में दी गई। यह फैसला उन लोगों पर लागू होगा जो क्यूबा, निकारागुआ, हैती और वेनेजुएला से आए थे और जिन्हें ‘ह्यूमैनिटेरियन पारोल’ के जरिए अमेरिका में आने और काम करने की इजाजत दी गई थी। अब यह सुविधा अप्रैल के अंत से खत्म कर दी जाएगी।
Donald Trump Effect: अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अनुसार, जिन लोगों के पास अमेरिका में रहने के लिए कोई और वैध दस्तावेज नहीं होगा, उन्हें देश छोड़ना होगा या फिर उन्हें बाहर निकाला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला और हैती के नागरिकों को दिए गए ‘टेम्पररी प्रोटेक्टेड स्टेटस’ (TPS) को भी आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। इससे पहले से अमेरिका में रह रहे हजारों लोगों की स्थिति पर असर पड़ेगा। इनमें से कई लोगों का वर्क परमिट और रहने की अनुमति अप्रैल से खत्म होनी शुरू हो जाएगी।
Donald Trump Effect: डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में प्रवासियों के लिए बनाए गए CNHV पैरोल प्रोग्राम को खत्म कर दिया है। यह कदम अवैध प्रवास के खिलाफ ट्रंप की मुहिम को और तेज करता है। इस फैसले से अब उन प्रवासियों पर भी सख्ती बढ़ेगी, जो कानूनी तौर पर अमेरिका आए थे और जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।