cyber criminals: सावधान! गूगल पर गलती से भी न सर्च करें ये लाइन, डेटा हैकिंग का बढ़ा खतरा, चेतावनी जारी
- Sanjay Sahu
- 11 Nov, 2024
cyber criminals: सावधान! गूगल पर गलती से भी न सर्च करें ये लाइन, डेटा हैकिंग का बढ़ा खतरा, चेतावनी जारी
cyber criminals: साइबर अपराधी अब इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को ठगने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। खबर है कि हैकर्स ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो इंटरनेट पर विशेष शब्द सर्च कर रहे हैं। इन शब्दों को सर्च करने के बाद जैसे ही यूजर्स लिंक पर क्लिक करते हैं, उनकी निजी जानकारी ऑनलाइन लीक हो जाती है। यहां तक कि इस प्रोग्राम के जरिए अपराधी यूजर के कंप्यूटर का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले सकते हैं।
cyber criminals: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साइबर सिक्योरिटी कंपनी SOPHOS ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। कंपनी के मुताबिक, जो लोग गूगल पर "Are Bengal Cats legal in Australia?" जैसे शब्द सर्च कर रहे हैं, उनका निजी डेटा ऑनलाइन लीक हो रहा है। यह जानकारी सर्च रिजल्ट में दिखाई देने वाले पहले लिंक पर क्लिक करने पर साझा हो रही है।
cyber criminals: SOPHOS ने कहा है कि ऐसे छह शब्दों को सर्च करने वाले यूजर्स साइबर हमले का शिकार हो सकते हैं। कंपनी का कहना है कि हैकर्स वैध मार्केटिंग के रूप में पेश की गई लिंक्स या मालवेयर से यूजर्स को लुभा रहे हैं, और खासकर ऐसे यूजर्स को निशाना बना रहे हैं जो "Australia" शब्द सर्च में शामिल कर रहे हैं।
cyber criminals: SOPHOS के मुताबिक, जब यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उनकी निजी और बैंकिंग जानकारी "Gootloader" नामक प्रोग्राम के जरिए ऑनलाइन शेयर हो जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साइबर अपराधी इस काम के लिए "SEO पॉइजनिंग" तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। इस तकनीक से वे सर्च रिजल्ट्स में छेड़छाड़ कर अपनी वेबसाइट्स को ऊपर लाने में कामयाब हो जाते हैं। SOPHOS ने प्रभावित यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है।