Create your Account
CG Politics: चुनावी मोड में बीजेपी, रायपुर संभाग की बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जम्वाल और पवन साय ने दिए टिप्स


- Pradeep Sharma
- 20 Jan, 2025
CG Politics: छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
CG Politics: सही प्रत्याशी को उतारने की जिम्मेदारी निभानी है:जम्वाल
अजय जम्वाल ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाता है, और इसमें किसी प्रकार का पक्षपाती रवैया नहीं अपनाया जाता। उन्होंने बताया कि पार्टी को सही प्रत्याशी को उतारने की जिम्मेदारी निभानी है और जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर प्रयास करना होगा। उनका कहना था कि बीजेपी एक वैचारिक आंदोलन है और इसके विचारों से प्रेरित होकर हमें चुनावी रणनीतियों को आगे बढ़ाना है।
CG Politics: उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी की मेहनत से 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, और उनके प्रयासों से देश की योजनाओं का लाभ सभी नागरिकों तक पहुंच रहा है। जम्वाल ने चुनाव में प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली शक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता जताई और कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी मेहनत से पार्टी के विजयी पथ को सुनिश्चित करेगा।
CG Politics: भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता:पवन साय
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक में चुनाव की तैयारी पर जोर दिया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सरपंच, जनपद, और जिला पंचायत चुनावों में जीत के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य पंच से लेकर संसद तक भाजपा के कार्यकर्ताओं को जीत दिलाना है, ताकि हर स्तर पर पार्टी का प्रभाव बढ़े।
CG Politics: ये वरिष्ठ रहे नेता रहे उपस्थित
बैठक में सांसद रूपकुमारी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, भूपेन्द्र सवन्नी, लक्ष्मी वर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत, अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, संपत अग्रवाल, योगेश्वर राजू सिन्हा, रायपुर जिला प्रभारी खूबचंद पारख, चंदूलाल साहू, चंद्रशेखर साहू, देवजी भाई पटेल, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश पदाधिकारी सहित रायपुर संभाग के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
Related Posts
More News:
- 1. भारत में रूसी बैंकिंग कार्ड जल्द हो सकते हैं स्वीकार्य, राजदूत ने दिया संकेत
- 2. बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया, कहा - निगम को बनाया था भ्रष्टाचार का अड्डा
- 3. Raipur City News : रायपुर नगर निगम में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश वर्जित, ट्रैफिक नियमों के प्रति सख्ती...
- 4. CG News : छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयुक्त ने बिलासपुर में मतदान तैयारियों की समीक्षा की, स्ट्रांग रूम का लिया जायजा...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.