CG News: सूरजपुर में महिला टीचर को बंदूक से धमकाने के आरोप में प्रधानाध्यापक सस्पेंड, देखें वीडियो
- Pradeep Sharma
- 02 Dec, 2024
CG News: सरगुजा संभाग के सूरजपुर में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक महिला शिक्षिका को बंदूक
सूरजपुर।CG News: सरगुजा संभाग के सूरजपुर में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
CG News: आरोपी सुशील कुमार बरबसपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और शिक्षक को बंदूक दिखाकर धमकाया तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। यह मामला तब प्रकाश में आया जब शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई।