CG News : 6 विभाग के अधिकारियों ने राइस मिल पर मारा छापा, तीन ट्रक अवैध चावल जब्त...
CG News : जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र में स्थित नारायण राइस मिल में बीती रात छापामार कार्रवाई के दौरान तीन ट्रक अवैध चावल जब्त किए गए। इसमें आंध्र प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल भी शामिल है। कार्रवाई के दौरान 1,650 जूट और प्लास्टिक के खाली बोरे भी बरामद किए गए।
CG News : बता दें कि विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि नारायण राइस मिल में पीडीएस चावल का अवैध उपयोग और मिलिंग की जा रही है। सूचना के आधार पर विभागीय अधिकारियों ने मिल पर नजर रखी और बीती रात अचानक छापा मारा। इस राइस मिल के माध्यम से अवैध चावल की तस्करी और मिलिंग के काले कारोबार का संदेह है। विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।