Breaking News
बड़ी खबर: अंडमान में पहली बार सरकारी क्षेत्र की कंपनी OIL ने तेल कुआं खोदा, ONGC ने भी शुरू की खुदाई
नौकरी के बदले जमीन मामला: लालू प्रसाद ईडी दफ्तर पहुंचे, समर्थकों का हंगामा; तेजस्वी का सरकार पर हमला
यात्रीगण ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 36 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में मौसम फिर लेगा करवट, इस दिन हो सकती है बारिश, जानें आज का हाल
Create your Account
CG News: छत्तीसगढ़ में नया दुकान एवं स्थापना अधिनियम लागू, छोटे दुकानदारों को मिलेगी राहत, देखें श्रम विभाग का आदेश, क्या हुआ बदलाव


- Pradeep Sharma
- 18 Feb, 2025
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने छोटे दुकानदारों को राहत और कर्मचारियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 और नियम 2021
रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने छोटे दुकानदारों को राहत और कर्मचारियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 और नियम 2021 को पूरे राज्य में लागू कर दिया है। इसके साथ ही पुराना अधिनियम 1958 और नियम 1959 को निरस्त कर दिया गया है।
CG News: श्रम विभाग के अनुसार, नया अधिनियम पूरे राज्य में लागू होगा, जबकि पुराना अधिनियम केवल नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रभावी था। इस बदलाव से छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी, क्योंकि नया कानून केवल 10 या अधिक कर्मचारियों वाली दुकानों और स्थापनाओं पर ही लागू होगा। पहले, बिना किसी कर्मचारी के भी सभी दुकानें अधिनियम के दायरे में आती थीं।
CG News: नए नियमों के तहत, दुकान और स्थापनाओं के पंजीयन शुल्क को कर्मचारियों की संख्या के आधार पर तय किया गया है। न्यूनतम शुल्क 1,000 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए होगा। पहले यह शुल्क 100 रुपए से 250 रुपए तक था। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि नए अधिनियम के लागू होने के 6 महीने के भीतर सभी पात्र दुकानों और स्थापनाओं को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया श्रम विभाग के पोर्टल shramevjayate.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पूरी की जा सकेगी।
CG News: कर्मचारी राज्य बीमा और भविष्य निधि में पहले से पंजीकृत दुकानें नए अधिनियम में स्वतः शामिल होंगी। पहले से पंजीकृत दुकानों को 6 महीने के भीतर श्रम पहचान संख्या प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यदि 6 महीने बाद आवेदन किया जाता है, तो नियमानुसार शुल्क देना अनिवार्य होगा।
CG News: पुरानी व्यवस्था में दुकानों को सप्ताह में एक दिन बंद रखना अनिवार्य था। अब दुकानें 24 घंटे और पूरे सप्ताह खुली रह सकती हैं, बशर्ते कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए। नई व्यवस्था के तहत, कुछ सुरक्षा शर्तों के साथ महिला कर्मचारियों को रात में भी काम करने दिया जाएगा। सभी नियोजकों को अपने कर्मचारियों के रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप से मेंटेन करने होंगे।
CG News: हर साल 15 फरवरी तक सभी दुकान एवं स्थापनाओं को अपने कर्मचारियों का वार्षिक विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। नए अधिनियम में जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है, लेकिन अपराधों के कम्पाउंडिंग की सुविधा दी गई है, जिससे नियोजकों को कोर्ट की कार्रवाई से बचने का विकल्प मिलेगा। निरीक्षकों की जगह फैसिलिटेटर और मुख्य फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे, जो व्यापारियों और नियोजकों को बेहतर मार्गदर्शन देंगे।
CG News: पहले दुकान और स्थापनाओं का पंजीयन कार्य नगरीय निकायों द्वारा किया जाता था। अब 13 फरवरी 2025 की अधिसूचना के अनुसार यह कार्य श्रम विभाग द्वारा किया जाएगा। नए नियमों से छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी, पंजीयन प्रक्रिया सरल होगी और कर्मचारियों के अधिकारों का बेहतर संरक्षण किया जा सकेगा।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : होली त्योहार से पहले पुलिस की सख्त, 70 से अधिक अपराधियों को किया गया हाजिर, दी गई कड़ी चेतावनी...
- 2. Toyota Hilux Black Edition: टोयोटा ने भारत में लॉन्च की हाइलक्स ब्लैक एडिशन, कीमत बस इतनी, जानें इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में...
- 3. CG Vidhansabha Budget Session Live: विधानसभा की कार्यवाही शुरु, सीएम विष्णुदेव साय पटल पर रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन
- 4. Champions Trophy Final 2025 : युजवेंद्र चहल के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल, क्या ये हैं यूट्यूबर आरजे महवेश?
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.